अमरोहा, मई 12 -- पिटाई का बदला लेने के लिए आरोपी घटना के बाद से अमरीश की तलाश में लगे हुए थे। रविवार को वह रास्ते में अकेला मिला तो आरोपियों को मौका मिल गया। उन्होंने बुरी तरह पीटकर अमरीश की हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक बीती 8 मई सतेड़ा गांव में अमरीश की एक रिश्तेदार युवती की शादी थी। अमरीश के गांव के कई युवक भी इस शादी में गए हुए थे। आरोप है कि युवक युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे। अमरीश ने विरोध किया तो युवकों में उसे धमकाना शुरू कर दिया। अमरीश ने एक की पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी घर चले आए। बताया जा रहा है कि वह तभी से बदला लेने की फिराक में लगे थे। ग्रामीणों ने इन युवकों को कई बार एक साथ घूमते हुए देखा था। रविवार सुबह अमरीश के परिजन अपने खेत पर ईख की बुवाई कर रहे थे। अमरीश भी बुवाई कराने जा रहा था कि आरोपियों ने पूर्व प्रधान बिजेंद्र क...