अररिया, अगस्त 15 -- सिकटी पुलिस ने शैदाबाद बांध के पास से सिकटी पुलिस ने की कार्रवाई सिकटी। एक संवाददाता बुधवार की देर रात सिकटी पुलिस ने शैदाबाद बांध के पास नेपाल से शराब की खेप लेकर कालू चौक की तरफ जा रहे आठ बोरी में बंद 800 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। पुलिस वाहन को देख तस्कर शराब की बोरी फेंक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। थाना के एसआई कंचन कुमार ने बताया कि बुधवार की रात वे पुलिस बल के साथ फुटानी चौक पर गश्ती पर थे कि इसी दौरान थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद द्वारा निर्देशित किया गया कि शैदाबाद बांध के पास नेपाल से बड़ी मात्रा में शराब का खेप कालू चौक की तरफ जाने वाला है। सूचना सत्यापन के लिए बल के साथ शैदाबाद बांध के पास पहुंचे तो गश्ती वाहन की लाइट मे देखा गया कि आठ व्यक्ति सर पर शराब की बोरी लिए नेपाल बोर्डर की तरफ से कालू चौक क...