जमुई, दिसम्बर 29 -- सिमुलतला। पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल अन्तर्गत जसीडीह झाझा मुख्य रेल खंड के मध्य टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ नदी पर स्थित पुल संख्या 676 पर जसीडीह की ओर से अप ट्रेक पर आ रही एक सीमेंट से लदी मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। यह घटना शनिवार रात्रि करीब 11:30 बजे की है। दुर्घटनाग्रस्त माल गाड़ी आसनसोल से सीतामढ़ी जाने वाली थी, जो जसीडीह झाझा रेल खंड के मध्य लहाबन सिमुलतला के बीच टेलवा बाजार हॉल्ट के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी के चालक कमलेश कुमार तृतीय और गार्ड मुकेश कुमार पासवान ने तत्काल इसकी सूचना सिमुलतला स्टेशन को दिया। इस हादसे से रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी कुल 42 बोगियों की थी, जिनमें इंजन से सटे कुल 19 बोगियां बेपटरी हो गईं। इनमें से आठ बो...