बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ के पीलीभीत बाईपास रोड पर बने अवैध तीन मंजिला शोरूम को जमींदोज करने में बीडीए को दो दिन में आठ बुलडोजर और दो पोकलेन मशीनें लगानी पड़ीं। शनिवार को शुरू हुई यह कार्रवाई रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे तब पूरी हुई, जब भारी मशीनरी के प्रहार से यह तीन मंजिला इमारत धराशायी होकर मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। इमारत गिरते ही आधा किलोमीटर का इलाका धूल के गुबार में डूब गया। इस दौरान एक हाईटेंशन लाइन खंभा भी गिर गया। शनिवार को बीडीए की टीम ने पहली बार कार्रवाई करते हुए पांच बुलडोजर और एक पोकलेन मशीन लगाई थी, लेकिन सूरज ढलने तक टीम केवल 20 प्रतिशत हिस्सा ही गिरा सकी। इसके बाद रविवार को प्रशासनिक सख्ती और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए बीडीए की टीम फिर मौके पर प...