संभल, नवम्बर 4 -- संभल। 31 अक्टूबर को बाराबंकी में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती कुराश स्टेट ट्रायल में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संभल ग्रामीण की आठ बालिकाओं ने जनपद का नाम रोशन किया। इन प्रतिभाशाली बालिकाओं में से चार का चयन आगामी स्टेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो 9 नवम्बर तक बाराबंकी में आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद 10 से 12 नवम्बर तक स्टेट प्रतियोगिता आयोजित होगी। स्टेट प्रतियोगिता में चयन होने पर खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और लगन से चयन समिति का ध्यान आकर्षित किया। बालिकाओं को प्रतियोगिता की कोचिंग आर्य भोले सिंह त्यागी द्वारा दी गई। जिन्होंने खिलाड़ियों को तकनीकी और शारीरिक दोनों स्तरों पर तैयार किया। वार्डेन प्रकृति रानी ने कहा कि यह उपलब्धि बालिकाओं की मेहनत और टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताय...