लखनऊ, मई 7 -- नगर निगम ने वर्षा ऋतु से पहले शहर के बाढ़ पंपिंग स्टेशनों की तकनीकी जांच कराई, जिसमें आठ प्रमुख स्टेशनों में विद्युत उपकरणों की खामियां सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर, मोटर, विद्युत पैनल और फ्लड लाइट्स खराब हैं। अगर बारिश से पहले इन्हें ठीक नहीं कराया गया तो शहर के कई इलाके टापू बनेंगे। लोगों की घर गृहस्थी फिर डूबेगी। बारिश के दौरान शहर के बाढ़ पंपिंग स्टेशनों से पानी खींचकर गोमती में डाला जाता है। बाढ़ पंपिंग स्टेशनों के खराब होने से पानी नहीं जा पाता है। इससे नाले ओवर फ्लो होते हैं, जिसका असर बारिश में कॉलोनियों में जलभराव के रूप में होता है। अधिशासी अभियंता बाढ़ ने पांच अप्रैल को निरीक्षण किया तो पता चला कि कई बाढ़ पंपिंग स्टेशनों की स्थिति खराब है। कहीं ट्रांसफार्मर खराब हैं तो कहीं मोटर। ऐसे...