सीवान, नवम्बर 27 -- भगवानपुर हाट, एसं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लहरिया कट बाइक चलाने एवं अन्य कमियों को लेकर भगवानपुर हाट थाना के पीएसआई छपित कुमार चौबे ने बुधवार को आठ बाइक चालकों से ऑन द स्पॉट ऑनलाइन 22 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। पुलिस के इस अभियान से एनएच 331 पर भगवानपुर - मलमलिया पथ पर बाइक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पीएसआई चौबे ने कहा कि वैसे बाइक चालकों से जुर्माना वसूला गया जो लहरिया कट बाइक चलाते देखे गए। इसके अलावे बिना हेलमेट के, ट्रिपल लोडिंग तथा बिना नंबर के गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर जुर्माना काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...