नोएडा, मई 28 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में चोरी और लूटपाट करने वाले आठ बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई की। बिसरख पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया। बिसरख कोतवाली प्रभारी के मुताबिक गैंग लीडर आकाश त्यागी और उसके साथी शाहरुख, मुनाफ गुलजार, आजाद, अंकुश, विकास और इस्तकार के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई की गई। मुठभेड़ के दौरान इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने पूर्व में एक फैक्टरी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा इनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...