मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक की परीक्षा में आठ बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंच जाना होगा। प्रवेश के लिए आधे घंटे का समय निर्धारित है। 8.30 से 9 बजे तक ही प्रवेश मिल सकेगा। 17 फरवरी से शुरू मैट्रिक परीक्षा को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को यह निर्देश जारी किया। डीएम ने पुलिस पदाधिकारियों और केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि चारदीवारी पर चढ़ने या प्रवेश के लिए जर्बदस्ती करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। ऐसे परीक्षार्थी अगले दो साल के लिए परीक्षा से भी वंचित कर दिये जाएंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों के साथ डीएम ने तैयारियों की समीक्षा की। इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों के लगातार देर से पहुंचने पर मैट्रिक परीक्षा में समय को लेकर विशेष हिदायत...