शाहजहांपुर, मार्च 19 -- जलालाबाद, संवाददाता। आठ बच्चों की एक 52 वर्षीय महिला ने अपने पति से तलाक लेकर प्रेमी का हाथ थामने पहुंची, लेकिन 30 साल के प्रेमी ने उसे ठुकरा दिया। अपनाने से इनकार कर दिया। महिला दोनों ओर से गई। महिला ने अब प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा लिखने की मांग की है। जलालाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 52 वर्षीय आठ बच्चों की मां को अपने से 22 साल छोटे युवक से प्यार हो गया। प्यार ऐसा गहराया कि महिला अपने पति से तलाक ले लिया। 8 बच्चों को भी छोड़ दिया। इसके बाद महिला ने प्रेमी से निकाह के लिए कहा, इस पर प्रेमी के होश उड़ गए। प्रेमी ने कहा कि तुमने अपनी उम्र देखी है, मैं तो तुम्हारे बेटे के जैसा हूं, निकाह कैसे कर लूं। महिला ने पुलिस को बताया कि गांव का युवक अक्सर उसके घर आता जाता था। ...