मधेपुरा, मई 12 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित वार्ड आठ में आठ बच्चे सहित 10 लोग चिकिन पॉक्स से पीड़ित पाए गए। मेडिकल टीम ने गांव पहुंच कर मरीजों का इलाज कर जरूरी दवाइयां दीं। चिकन पॉक्स से पीड़ित मरीजों के साथ ही कुल 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेडिकल टीम में शामिल डॉ. रीता कुमारी व स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों का इलाज किया। फार्मासस्टि राजीव कुमार ने बताया कि जांच के दौरान आठ बच्चे व दो जवान लोगों में चिकन पॉक्स के लक्षण पाए गए। इलाज के बाद उन्हें समुचित दवा व सलाह दी गई। मेडिकल टीम में डॉ. रीता कुमारी, फार्मासस्टि राजीव कुमार, दीनानाथ यादव, एएनएम रिंजू कुमारी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...