छपरा, अगस्त 12 -- हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध के आरोपित छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस व जिला प्रशासन ने मंडल कारा की रिपोर्ट पर सारण जिले के रहने वाले बिहार के अलग-अलग मंडल कारा में बंद आठ बंदियों के स्थानांतरण अवधि का विस्तार किया गया है। हत्या, लूट व डकैती जैसे जघन्य अपराध के आरोपी हैं। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। संयुक्त प्रतिवेदन व अनुशंसा के आलोक में अधीक्षक, मंडल कारा, छपरा की रिपोर्ट के आधार पर संसीमित बंदियों की वर्तमान स्थानांतरण अवधि को अगले 6 माह के लिए बढ़ायी गयी है। कुछ बंदी मंडल कारा, छपरा में रहते हुए अन्य आम बंदियों के साथ गुटबाजी व कारा के भीतर आपत्तिजनक सामग्री (जैसे मोबाइल, नशीले पदार्थ पहुंचाने जैसी गतिविधियों के कारण कारा की विधि-व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए अवधि विस्तार किय...