प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- प्रतापगढ़। देहात कोतवाली क्षेत्र के सिटी कस्बा स्थित एक मोबाइल टावर का केबल सोमवार रात आठ फीट जमीन खोदकर चोरों ने पार कर दी। मामले में केस दर्ज होने के बाद छानबीन में जुटे सिटी चौकी इंचार्ज अतुल तिवारी ने इलाके के टेंउगा स्थित ईंट भट्टे के पास से बाइक सवार एक युवक को चोरी की केबल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पट्टी के महदहा का रहने वाला रणविजय वर्मा है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी जेठवारा के पूरेतोखा निवासी शिबू दुबे के साथ मिलकर केबल चोरी की थी। रात में शोर होने पर बैग और कुदाल बगल के खेत में छिपा दिया था। पुलिस ने उनकी बाइक भी सीज कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...