मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर। बरसों पहले दरभंगा महाराज ने बाबा गरीबनाथ इलाके में आठ फीट चौड़ा नाला बनवाया, ताकि बड़ी आबादी के लिए जलनिकासी सुगम हो सके। लेकिन, अतिक्रमण कर लोगों ने इसका यह हाल कर दिया है कि नाला सिकुड़कर महज डेढ़ फीट रह गया है। गाद-गंदगी से भरे इस नाले से पानी निकासी मुश्किल हो गई है। दूसरी ओर गोला मन में प्लॉटरों ने इसकी राह रोक दी है, इससे समस्या और बढ़ गई है। नाला अवरुद्ध होने का खामियाजा बाबा गरीबनाथ इलाके के आधा दर्जन मोहल्लों की करीब एक लाख की आबादी भुगत रही है। बरसात के तीन महीने सड़क से लेकर घरों तक गंदा पानी घुस जाता है। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग है कि नाले पर से अतिक्रमण हटाते हुए इसका पक्कीकरण किया जाए। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ते हुए बूढ़ी गंडक में पानी ग...