हल्द्वानी, फरवरी 3 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद कुमाऊं क्षेत्र ने सोमवार को मंडलीय प्रबंधक संचालन को पत्र भेजकर निगम प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है। क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 18 दिसंबर 2024 को आंदोलन का नोटिस जारी किया गया था, जिसे निगम प्रबंधन के अनुरोध पर स्थगित कर दिया था। 13 जनवरी 2025 को दोबारा समस्याओं के समाधान के लिए पत्र भेजने के बावजूद प्रबंधन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। कर्मचारियों को समय पर वेतन न देना और सुविधाओं की कमी और अन्य लंबित मांगों के प्रति निगम का रवैया निराशाजनक है इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। क्षेत्रीय प्रबंधन समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि यदि सात फरवरी तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तो आठ फरवरी ...