मुजफ्फर नगर, फरवरी 17 -- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अन्नदाता तो है लेकिन वर्तमान स्थिति में वह अपने वजूद को तलाश रहा है। एनडीए सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है लेकिन देश के किसान मजदूर व आदिवासी को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। लगातार किसानों की अनदेखी की जा रही है। आज तक एमएसपी गारंटी कानून को लागू नहीं किया गया। उप्र में गन्ना पेराई सत्र समाप्ति की ओर है लेकिन अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ। भाकियू की महापंचायत में प्रधानमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय प्रस्ताव एडीएम प्रशासन को सौंपकर 500 रुपये कुंतल गन्ना मूल्य, किसानों की ऋण माफी, एमएसपी गारंटी कानून/सी2 50), एनजीटी व जीएसटी मुक्त खेती, बिजली का निजीकरण पर रोक व जेनेटिकली मोडिफाईड (जीएम) बीज) पर रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही आठ सूत्रीय प्...