किशनगंज, अगस्त 27 -- किशनगंज। जिले के आठ पुलिस पदाधिकारियों की नई थानों में पोस्टिंग की गई है। चार थाने ने नए थानाध्यक्ष बनाये गये हैं। एसपी सागर कुमार ने तबादले की अधिसूचना सोमवार की देर शाम को जारी की है। जिसके अनुसार एसआइ सोना कुमार को पाठामारी का थानाध्यक्ष, फुलेंद्र कुमार को पहाड़कट्टा का थानाध्यक्ष, अरविंद कुमार को विशनपुर व गौतम कुमार को जियापोखर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। अवर निरीक्षक दिलशाद खान को अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई बहादुरगंज, अवर निरीक्षक सलाउद्दीन अंसारी को पोठिया, अवर निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा को अनुसंधान इकाई कोचाधामन, अवर निरीक्षक अनीश कुमार को अनुसंधान इकाई ठाकुरगंज में तैनात किया गया है। ये सभी अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारी विभिन्न जिलों से स्थानांतरित होकर पहुंचे किशनगंज पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...