पलामू, नवम्बर 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग ने 8 पीएचसी भवन निर्माण के लिए भी विभाग को प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलने पर पीएचसी जुरु, पीएचसी बड़कागांव, पीएचसी पदमा, पीएचसी किशुनपुर, पीएचसी पड़वा, पीएचसी मधुबाना, पीएचसी ढकचा और पीएचसी देवरी कला को व्यवस्थित व बड़ा भवन मिल सकेगा। इससे संबंधित पंचायतों में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने का लक्ष्य नजदीक आ सकता है। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचसी के लिए पर्याप्त भवन नहीं होने के कारण ओपीडी, दवा एवम अन्य सुविधाओं के लाभ लेने में मरीजों को मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ता है। नए भवन बन जाने से अस्पताल की सभी गतिविधियों का बेहतर संचालन हो सकेगा। डीपीएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि भवन की कमी से जूझ रहे पीएचसी पूरी तरह मरीजों के अनुकू...