लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- शैक्षिक सत्र शुरू हुए छह महीने से ज्यादा हुए लेकिन कालेजों ने कक्षा आठ पास कर चुके छात्र-छात्राओं को अब तक कक्षा नौ में प्रवेश नहीं किया है। करीब 38 हजार छात्र-छात्राएं ऐसे है जो यू-डायस पोर्टल पर कक्षा आठ में दिख रहे हैं। इनको पोर्टल पर ड्राप बाक्स से कक्षा नौ में इंपोर्ट करना है। इसी कारण से इन बच्चों का नामांकन गैप दिख रहा है। इस बारे में कई बार बीएसए कार्यालय ने डीआईओएस, समाजकल्याण अधिकारी व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र लिखा है इसके बाद भी यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का डाटा अपडेट नहीं किया गया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने एक बार फिर से जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाजकल्याण अधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र लिखा है। यू-डायस पर करीब 38 हजार छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो पिछले शैक्षिक सत्र में कक्ष...