पिथौरागढ़, जून 23 -- डीडीहाट। नगर में पंचायती चुनाव की तारीक की घोषणा के बाद से ही खेतार कन्याल ग्राम सभा में ग्राम प्रधान के उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता को लेकर पार्टियां भागदौड़ करने में लगी हैं। इस क्षेत्र में ग्राम प्रधान के लिए अनुसूचित जनजाति की महिला सीट आरक्षित हैं। जिसकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी आठवीं पास मांगी गई हैं। लेकिन उसके बावजूद भी यहां महिला उम्मीदवार का मिलना मुश्किल हो रहा हैं। लेकिन पंचायती चुनावों में हाई कोर्ट की और से रोक लगाने के बाद क्षेत्र के इस सीट में उम्मीदवार को ढूंढने का समय जरूर मिल गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...