बरेली, जून 14 -- फोटो 02- सिरौली में बिजली कनैक्शनों को चेक करती बिजली विभाग की टीम बरसेर/सिरौली। उपकेंद्र बरसेर व सिरौली की संयुक्त टीम ने मार्निंग रेड के दौरान आठ लोगों की बिजली चोरी पकड़ी, वहां 28 बकाएदारों के कनेक्शन भी काट दिए। इससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। शनिवार को में एक्सईएन विश्वास कुमार के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड एवं कांबिंग की गई। इस दौरान 82 कनेक्शन चेक किया गए, जिसमें आठ लोगों की बिजली चोरी पकड़ी गई, जिनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं 28 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए तथा आठ उपभोक्ताओं के मीटर परिसर से बाहर किए गए। टीम में एसडीओ बरसेर विशाल वर्मा, जेई विनीत कुमार वर्मा, लाइनमैन सचिन कुमार, विशाल पाल, मोहम्मद आसिफ, राजकुमार, रजत दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...