फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- थाना सिरसांगज पुलिस ने उप्र गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आठ लोगों पर भय का आतंक पैदा कर वारदातों को अंजाम देने पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चोब सिंह यादव पुत्र राजवीर सिंह, श्रीदयाल यादव पुत्र राजवीर सिंह निवासीगण सोथरा रोड सिरसागंज और अनुज पुत्र शंकर दयाल निवासी फ्रेंड्स कालोनी, धारा पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मौलापुर, भूरईया यादव पुत्र राजवीर, ब्रजेश यादव पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी सोथरा रोड सिरसागंज, धर्मेंद्र पुत्र श्रीदयाल निवासी फ्रेंड्स कालोनी सिरसागंज, पप्पू यादव पुत्र राजवीर निवासी सोथरा रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...