देवरिया, अगस्त 25 -- देवरिया, हिटी। जिले के तीन विकास खण्डों में स्थित आठ परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांग शौचालय(सीडब्ल्यूएसएन) का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 13.32 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह शौचालय ऐसा होगा कि उसमें दिव्यांग बच्चों को लेकर व्हील चेयर चली जाएगी, जिससे उनको शौचालय में किसी भी तरह की पेरशानी नहीं होगी। जिले के कुल 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, जिसमें पढ़ने वाले 3948 बच्चे किसी न किसी रूप में दिव्यांग हैं। ऐसे में जब वह विद्यालय में होते हैं तो जरूरत पड़ने पर उन्हे सामान्य शौचायल में जाने में दिक्कत होती है। जिसके कारण कई बच्चों को घर जाना पड़ता है। जिसको देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले में नए आठ दिव्यांग शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें भलुअनी विकास खण्ड ...