अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या, संवाददाता। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जयेंद्र कुमार ने वर्ष 2024-25 की प्रचलित परियोजनाओं का रविवार को औचक निरीक्षण किया। पर्यटन निदेशालय को प्रेषित और स्वीकृत-प्रचलित आठ परियोजनाओं के निरीक्षण में उनके साथ परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएन सिंह और धीरज श्रीवास्तव मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सीईओ और नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार ने संत निवास, कौशलेश भवन और भास्कर भवन के सौंदर्यकरण के कार्य देखा। इसके अलावा भक्तिपथ पर कैनोपी कार्य और मिनिस्टिंग फैन की स्थापना, तुलसीदास की छावनी का पर्यटन विकास, राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा और सेल्फी प्वाइंट का निर्माण, सरयू नदी के राजघाट पर एम्फीथिएटर और फूड कोर्ट का कार्य, गुप्तार घाट पर गजीबों बेंच का कार्य देखा। अजय मिश्रा ने लेआउट प्...