अररिया, अगस्त 8 -- अररिया, निज संवाददाता साइबर क्राइम से जुड़े बेईमानी के इस धंधे में बड़े अपराधी अपने एजेंट को ईमानदारी का कमीशन भी देता है। साइबर अपराधी एटीएम से पैसे निकालने वालों लोगों को कुल रकम का आठ फीसद कमीशन देते थे। यह सुनकर भले ही अटपटा सा लग रहा होगा पर सच्चाई यही है। अररिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है।इसके आधार पर पुलिस अब इस गिरोह के कुछ एजेंट और उन्हें गूगल स्कैनर उपलब्ध कराने वालों को अररिया शहर में ढूंढ रही हैं। पटना में बिरयानी बनाने का धंधा करने वाले शयान मंजर अररिया के एक होटल में रहकर अपने आका के लिए एटीएम से पैसे निकालने का काम करता था।गिरफ्तार आठ सायबर ठग ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनलोगों को एटीएम से रुपए निकालने और एटीएम से निकाले गए रुपये को उस तक भेजने के लिए ...