भभुआ, मई 8 -- मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी ने अफसरों व कर्मियों संग की समीक्षा बैठक तालाब, बाहा, चेकडैम, पोखर के खुदाई कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रसून कुमार ने विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। पिछली बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की और कहा कि मनरेगा विभाग से जिस पंचायत में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है, उसका काम 20 मई तक हर हाल में पूरा कराना सुनिश्चित करें, ताकि उसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जा सके। प्रखंड की आठ पंचायतों में 10-10 लाख रुपयों की लागत से स्टेडियम का निर्माण मनरेगा द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस भी प्रधानमंत्री आवास योजना...