सीवान, नवम्बर 25 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश जारी है। इस क्रम में सरकारी के बाद अब निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। मिले एक आंकडे के अनुसार जिले में इस योजना से जुड़े लाभार्थियों के इलाज के लिए सरकारी के अलावे कुल आठ निजी अस्पतालों को जोड़ा जा चुका है। इन अस्पतालों में ई-गोल्डेन कार्ड के जरिए मरीज अपना इलाज करा सकते हैं। समय के साथ इनकी संख्या और भी बढ़ाने की बात बतायी जा रही है। आयुष्मान भारत योजना से निजी अस्पतालों के जोड़ने से अब लाभार्थियों को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं जिले में ही मिलने लगी हैं। बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत 2018 में किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी व चयनित निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज दिलाना है। एक ...