इटावा औरैया, जनवरी 21 -- इटावा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में मंगलवार को नाबालिग चालकों द्वारा ई-रिक्शा संचालन के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार ने 08 वाहनों का चालान किया। जिले के विभिन्न स्थानों पर कुल 78 वाहनों को चेक किया गया। एआरटीओ प्रदीप कुमार लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक रहकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। हम सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करने का लक्ष्य निर्धारित करने का प्रयास कर रहे हैं, वाहन चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना, अनुमति नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेगें व अन्य यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखेगें। जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की वजह तेज गति से वाहनों को चलाना भी एक प्रमुख क...