प्रयागराज, नवम्बर 5 -- वाराणसी से खजुराहो के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन आठ नवंबर से होगा। प्रयागराज को मिलने जा रही यह पांचवीं वंदे भारत सुबह 8:15 बजे वाराणसी से रवाना होकर करीब 10:30 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि ट्रेन का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी-खजुराहो, सहारनपुर-लखनऊ, दिल्ली-फिरोजपुर और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। छिवकी स्टेशन पर स्वागत के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रवीण पटेल, उज्जवल रमण सिंह, मेयर गणेश केसरवानी, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, हर्षवर्धन बाजपेयी, दीपक पटेल सहित अन्य अतिथियों को रेलवे की ओर से पत्र लिखा गया है। यह ट्रेन विंध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट...