कुशीनगर, जुलाई 29 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले की आठ नगर निकायों में दो फीसदी स्टांप शुल्क से कुल 6.38 करोड़ की आय प्राप्त हुई है। इन धन से कराए जाने वाले विकास कार्यों की कार्ययोजना को डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति ने मंजूरी दे दी है। डीएम ने इसी के साथ इन नगर निकायों को निर्देश दिए है कि वे तत्काल कार्ययोजनायों के आगणन की तकनीकी स्वीकृति नियमानुसार प्राप्त करते हुये निविदा की कार्यवाही प्रारम्भ कर दें। इसमें किसी प्रकार का विलम्ब न किया जाय। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर की कुल 8 नगर निकायों में 2 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क से प्राप्त या संचित धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये ...