प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 4 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पत्नी को दवा दिलाकर बुधवार शाम घर जा रहे कार सवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के गायघाट के पास चार बाइक सवार आठ नकाबपोश युवकों ने रोक लिया। आरोप है कि कार पर गोली मारने के बाद चालक तेजी से भागने लगा तो युवकों ने उसका पीछा कर लिया। कार सवार ने गड़वारा चौकी पहुंचकर अपनी जान बचाई। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को चिह्नित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किया। लीलापुर के तेजगढ़ पूरे आचार्य निवासी मलिक खान बुधवार को पत्नी की दवा के लिए कार से शहर आया था। शाम को घर जाते समय दहिलामऊ स्थित महिला डिग्री कॉलेज के पास चार बाइक सवार आठ नकाबपोश युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि बाइक सवार गेटा खोलने का प्रयास करने लगे। वे ग्राम प्रधान का विरोध करने के कारण उसे धमकाने लगे। उसने नहीं खोला...