बोकारो, सितम्बर 15 -- पेटरवार। गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के नौ विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण आठ नए मतदान केंद्र का निर्माण कराया गया है। उक्त जानकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह पेटरवार के अंचल अधिकारी अशोक राम ने हिन्दुस्तान के साथ बात करते हुए दी। कहा कि नए मतदान केंद्र बनने के बाद मतदाताओं को मतदान करने में काफी सहूलियत होगी और मतदाताओं को भीड़ भाड़ का सामना नही करना पड़ेगा। पेटरवार प्रखंड के जिन मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, उनमें राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय गागी के मतदान केंद्र संख्या 254 में 1225, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुकाम के मतदान केंद्र संख्या 234 में 1245, उत्क्रमित राजकीयकृत मध्य विद्यालय चरगी के मतदान केंद्र संख...