हरिद्वार, जून 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंड में योगाभ्यास में भाग लेने के बाद आठ देशों के राजदूतों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को हरिद्वार पहुंचा। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हरिद्वार आगमन पर सभी विदेशी प्रतिनिधियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। राजदूतों की यह टीम हरिद्वार के एक निजी होटल में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुई। इस बैठक में आयुष, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें खासतौर पर भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को वैश्विक स्तर पर प्रमोट करने, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। बैठक में उत्तराखंड के पर्यटन विभाग, आयुष विभाग और सांस्कृतिक कार्य विभाग से ज...