कटिहार, दिसम्बर 5 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला के बुनियाद केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राणपुर प्रखंड के कुल आठ दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग कटिहार ने आठ दिव्यांगों को बैटरी चालित साइकिल का वितरण को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कार्यक्रम में आये लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए बुनियाद केंद्र पर सप्ताह में एक दिन और सदर अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार को कैंप लगाकर जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाता है। साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिव्यांग भाई बहनों को पढ़ाई करने के लिए और जीविकोपार्जन के लिए 8 दिव्यांगों...