चाईबासा, जून 3 -- चाईबासा। आदिवासी उरांव समाज संघ के सहयोग से चल रहे मिक्स मार्शल आर्ट समर कैंप का समापन मंगलवार को हो गया। सिंहभूम मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालक सेंसाई विवेक खालको ने बताया कि यह कैंप पिछले एक सप्ताह से चल रहा था । इस कैंप में क्योंकुशीन कराटे ,ताइक्वांडो, बॉक्सिंग एवं नान-चाकू जैसे हथियार का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा के अध्यक्ष संचू तिर्की एवं सचिव अनिल लकड़ा उपस्थित थे। जिन्होंने बच्चों के बीच सर्टिफिकेट बाटकर बधाइयां दी। अध्यक्ष संचू तिर्की ने कहा कि मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से बच्चे मजबूत बनते हैं लोगों में ज्यादा आत्मविश्वास एवं निडरता आती है । वहीं उन्होंने मार्शल आर्ट का उपयोग केवल अपने आत्मरक्षा में ही करने की सलाह दी। अतिथियों के सामने सू...