चतरा, सितम्बर 28 -- चतरा प्रतिनिधि जिले में खेलों के प्रति उत्साह और प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलो झारखंड 2025-26 अन्तर्गत आठ दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में यह प्रतियोगिता 20 से 27 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी। जिले के सभी प्रखण्डों के चयनित प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार किया गया है। एथलेटिक्स अंडर-14 बालक एवं बालिका, वॉलीबॉल अंडर-17 बालक एवं बालिका, और वॉलीबॉल अंडर-19 बालक एवं बालिका की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों की तैयारी और उनके प्रदर्शन ने आयोजकों और अधिकारियों को अत्यंत संतुष्ट किया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखण्डों से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्...