बदायूं, अगस्त 7 -- उघैती। पिछले आठ दिन से टूटे पड़े बिजली के हाईटेंशन लाइन के खंभे के कारण गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। गांव में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई हैं। बिजली न होने के चलते इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बिजली घर का घेराव करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बुधवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए समस्या के समाधान की मांग की है। उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा विद्युत उपकेंद्र से पोषित खितौरा भगवंत के मजरा तालिबनगर में बिजली का खंला आंधी पानी के बाद गिर गया था। इसके बाद से गांव की बिजली सप्लाई बंद पड़ी है। गांव के लोगों ने अफसरों से भी शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज ग्रामीणों ने बिजली घर का घेराव करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी ...