आगरा, अप्रैल 26 -- तहसीलों में राजस्व परिषद उप्र की वेबसाइट कई दिनों से ठप होने की वजह से भी जमीन संबंधी मुकदमों समेत अन्य सभी कार्य अटक गए हैं। इस कारण दर्जनों की संख्या में राजस्व के मुकदमे, नामांतरण, दाखिला खारिज समेत अन्य कार्य होने में दिक्कतें आ रही हैं। इस वजह से फरियादी भटक रहे हैं। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार सदर को अवगत कराया है। जिले की सभी छह तहसीलों में राजस्व परिषद की ऑनलाइन प्रक्रिया पिछले आठ दिनों से ठप है। सर्वर ठप होने की वजह से दाखिला खारिज, नामांतरण, राजस्व के मुकदमे का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। यहीं नहीं वारिसानों के नाम भी दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सदर तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर राजपूत बताते हैं कि राजस्व परिषद संबंधी सभी कार्य ...