मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- बरनाहल। नगर पंचायत के पीपल वाटिका वार्ड नंबर 2 में 8 दिन से ट्रांसफॉर्मर खराब होने से अंधेरा छाया हुआ है। छात्र-छात्राएं पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। नगर पंचायत के वाहन द्वारा हर घर पानी पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीण ऋषभ शाक्य ने कहा कि समय से बिल जमा करने के बाद भी बिजली विभाग 8 दिन से ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदलवा रहा है। बिजली न आने से लोग परेशान हैं। वहीं ग्रामीण अवनीश कुमार ने कहा कि बिजली न आने से पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है, दूर से पानी लेकर आना पड़ रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था नगर पंचायत कर रही है। अमन ने कहा कि बिजली आपूर्ति न होने से छात्र-छात्राएं पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग जरूरी कदम नहीं उठा रहा है। ग्रामीण मनीष कुमार, विकास कुमार, जितेंद्र, राम प्रक...