अमरोहा, जुलाई 8 -- क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा में आठ दिन से ट्रांसफार्मर खराब है। भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा के ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन करते हुए कहा है कि आठ दिन से गांव का ट्रांसफार्मर फुंका हुआ है। संबंधित अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से समस्या की गुहार लगाई है। ग्रामीण पप्पू सिंह का कहना है कि ब्लॉक स्थित लगे संपूर्ण समाधान दिवस में ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था, जिसका अभी तक निस्तारण नहीं हुआ है। भीषण गर्मी में बिना बिजली भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की किल्लत भी हो रही है। ग्रामीणों ने चेताया कि जल्दी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिला अधिकारी क...