बस्ती, नवम्बर 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। एसआईआर का कार्य तेजी से जारी है। चार नवंबर से शुरू हुआ काम अब फीडिंग के दौर में है। फीडिंग के लिए आठ दिन शेष हैं और 53 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र फीड होना है। इसके लिए तहसील स्तर पर तेजी से काम चल रहा है। आयुक्त, डीएम, एडीएम, एसडीएम से लेकर सहायक अधिकारी लगातार पर्यवेक्षण कर रहे हैं। तहसीलदार व नायब तहसीलदार को अतिरिक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बना दिया गया है तो बीडीओ और बीईओ को सहाकय के तौर पर काम लिया जा रहा है। निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार 26 नवंबर को शाम पांच बजे तक 47.65 प्रतिशत गणना प्रपत्रों की फीडिंग हो चुका था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण व डाटा कलेक्शन के लिए...