देवरिया, मई 5 -- मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। लार ब्लाक के ग्राम सभा सुतावर में ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क बनने के महज 8 दिन बाद से ही जगह जगह धंसने के साथ कई जगह गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। सुतावर ग्राम सभा की निधि से लाखों रुपए की लागत से करीब डेढ़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया है। जिसमें हर स्तर पर मानकों की अनदेखी की गई है। जिसका नतीजा यह है कि सड़क जगह धंस गई है और बनने के 8 दिन बाद ही टूटने लगी है। सुतावर गांव निवासी अशोक तिवारी व अजय यादव ने कहा कि अगर सड़क को पुनः सही ढंग से नहीं बनवाया गया तो इसकी शिकायत डीएम दिव्या मित्तल से मिल कर करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...