मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बोचहां थाना के शर्फुद्दीनपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को बाइका गैंग लगातार निशाना बना रहे हैं। सात दिन के अंदर इस कंपनी के दो कर्मी से लूट की वारदात हुई है। इसमें बोचहां पुलिस को भेदिए की आशंका है। यह भी कहा जा रहा है कि फाइनेंस कर्मियों की बाइकर गैंग रेकी करके वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एसएसपी ने लगातार हो रही घटना को लेकर जांच के निर्देश बोचहां थानेदार को दिए हैं। फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर सोनू कुमार से बीते नौ सितंबर को लूट की वारदात हुई थी। इस घटना की जांच चल रही थी, इसी बीच 17 सितंबर को फिर से इसी फाइनेंस कंपनी के उपप्रबंधक आशुतोष कुमार झा से लूट की वारदात हो गई। दोनों ही मामले में पुलिस खाली हाथ है। अब तक बाइकर गैंग का कोई सुराग पुलिस नहीं ढूंढ़ पाई है। लगातार वारद...