प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज। पिछले आठ दिनों से बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर बाढ़ में डूबा रहा। गंगा-यमुना का जलस्तर सोमवार की शाम घटना शुरू हुआ तो मध्य रात्रि से मंदिर की साफ-सफाई शुरू हो गई। मंदिर के महंत बलवीर गिरि की अगुवाई में आज भोर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवनसुत का गंगाजल व दुग्ध से अभिषेक किया गया। उसके बाद मंगलाआरती की गई। मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह को फूलों से सुसज्जित किया जाने लगा। महंत ने बताया कि हनुमानजी का दर्शन करने के लिए दोपहर दो बजे के बाद जनमानस के लिए कपाट खोल दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...