प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 3 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। घर के पास युवक को आठ दिन पूर्व रात को गोली मारने के आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। मामले में पांच लोगों को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन आरोपियों तक पहुंचने का क्लू नहीं मिल सका। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोविन्दपुर पूरे अनुरुद्ध निवासी 28 वर्षीय कुलदीप तिवारी को शनिवार रात करीब आठ बजे घर के पास गोली मार दी गई। सीने और सिर में छर्रे लगने से वह घायल हो गया। उसे लालगंज ट्रामा सेंटर से मेडिकल कॉलेज और फिर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी गांव ननकू दुबे का पुरवा लकुरी निवासी मनदीप द्विवेदी, जंगल वीरसिंहपुर निवासी राजा तिवारी, आनन्द सिंह, गोविन्दपुर के राज द्विवेदी, उत...