महाराजगंज, सितम्बर 9 -- अड्डा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवां थाना क्षेत्र के कजरी गांव से 31 अगस्त को गायब हुए पांच वर्षीय मासूम अंश उर्फ प्रिंस अग्रहरी की तलाश में अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर पांच थानों की पुलिस और पांच स्पेशल टीमों के अलावा गोताखोर और ड्रोन टीम द्वारा व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन मासूम के लापता होने के आठ दिन बाद भी उसकी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। कजरी गांव के मुसहरन टोले से अचानक गायब हुए पांच वर्षीय अंश की तलाश में स्थानीय पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। क्राइम ब्रांच की जांच, आसपास के तालाब में गोताखोरों से तलाशी, ड्रोन से क्षेत्र का निरीक्षण और हर संभव कोशिश के बावजूद भी बच्चे का कोई अता-पता नहीं चल सका। सीओ नौतनवां अंकुर गौतम ने खुद पूरे क्षेत...