शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- बंडा। नेत्र चिकित्सालय में काम कर रहे युवक पर हुए हमले की रिपोर्ट आठ दिन बाद दर्ज की गई है। पीड़ित लगातार कार्रवाई की मांग कर रहा था, लेकिन मामला लंबित था। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। बंडा के सदारपुर स्थित दशमेश नेत्र चिकित्सालय में काम करने वाले सुनील कुमार ने बताया कि 29 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे आदर्श नगर निवासी श्याम कुमार चिकित्सालय पहुंचा और बिना वजह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने लाठी, डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ने उसी दिन थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...