कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में गणना प्रपत्र भरकर वापस लेने में सिर्फ आठ दिन बचे हुए हैं। इसके बावजूद सिर्फ 25 फीसदी गणना प्रपत्र ही लौटकर आए। फॉर्म में जटिलता होने की वजह से शहरवासियों को फॉर्म भरने में खासी दिक्कत आ रही है। बीएलओ के पास अधिक फॉर्म होने की वजह से सबको सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। एसआईआर फॉर्म भरने को लेकर शहरवासी खासे परेशान हैं। हेल्प डेस्क भी करगार साबित नहीं हो रहे हैं। जिला प्रशासन अफसरों के मुताबिक, 99.92 फीसदी गणना प्रपत्र को वितरित किया जा चुका है। 35.38 लाख में से 35.35 लाख मतदाता प्रपत्रों को वितरित किया जा चुका है। इसके बावजूद अभी तक फॉर्म भरकर होने की रफ्तार काफी धीमी है। सिर्फ 25 फीसदी ही फॉर्म जमा हो सके हैं। इससे प्रशासनिक अफसर चिंतित हैं। लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है, जिस...