उरई, नवम्बर 25 -- कोटरा। कोटरा थाना क्षेत्र के बरसार में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब जंगल में 40 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक 16 नवंबर को पत्नी से हुए झगड़े के बाद से लापता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शुरुआती जांच में पता चला युवक की शराब की लत की वजह से घर में झगड़ा होता था। मंगलवार सुबह बरसार के चरवाहे जंगल में जानवर चरा रहे थे तभी पेड़ से रस्सी के सहारे लटक रहे शव पर गई तो गांव के अन्य लोग भी वहां आ गए। लोगों ने मृतक की पहचान गांव के ही 40 वर्षीय मनीष पुत्र रमजानी के रूप में की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पिता रमजानी ने बताया मनीष 16 नवंबर की रात 9 से 10 बजे के बीच पत्नी से विवाद के बाद निकल गया था। मनीष इससे पहले भी कई बार घर छोड़कर च...