चतरा, नवम्बर 6 -- चतरा, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के धमनिया स्थित एक पत्थर माईंस से पुलिस ने गुरुवार को एक बच्चे का शव को बरामद किया है। शव की पहचान आठ दिनों से लापता रक्सी गांव निवासी 15 वर्षीय सत्यम साहू के रूप में हुई है। इस संदर्भ में मृतक के भाई राकेश कुमार साव ने सदर थाना में आवेदन देकर आठ लोगों को नाजमद आरोपी बनाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मालुम हो कि सदर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी लक्ष्मण साहू के 15 वर्षीय पुत्र सत्यम साहू 30 अक्टूबर की शाम से लापता हो गया है। परिजनों के अनुसार सत्यम घर से यह कहकर निकला था कि वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा है, लेकिन इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। काफी देर होने पर परिजनों ने आसपास के इलाकों, दोस्तों और ट्यूशन स्थल पर खोजबीन की, किंतु उसका कोई सुराग...